एक ऐसी कला के कलाकार जो आपको इस व्यस्त ज़िन्दगी में कुछ हंसी के पल दे सकते हैं। हमने 5 ऐसे कॉमेडियन के नाम एकत्रित करें हैं, जो आपको खुल के हंसने पर मजबूर कर देंगे। जानें इनके बारे में –
इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद, चिरायु यही ढूंढ़ते रहते
थे कि आखिर इस सब से हासिल क्या? और फिर 20 साल की उम्र
में उन्होंने खुद की कला को पहचाना और कॉमेडी की दुनिया में आ
गए। आज चिरायु मिस्त्री अच्छे हास्य कलाकारों में अपना नाम
अंकित कर चुके हैं और बहुत से हास्य लेख भी लिखते हैं।
2 –मनीष त्यागी
कमांडर मनीष त्यागी नौसेना से रिटायर्ड होने के बाद भी खाली नहीं
बैठे, उन्होंने अपने अंदर की कला, जिससे वे लोगों को हँसा सकते थे।
उस कला को अपना जुनून बनाया और आज वे एक प्रख्यात स्टैंड-अप
कॉमेडियन बन चुके हैं।
अपनी ज़िन्दगी को श्रेष्ठ तरीके से जीने वाले आकाश मेहता हास्य
कला को अपना व्यवसाय मानते हैं। उनकी इसी कला से वे लोगों के
चहिते बन चुके हैं और पिछले सात साल से लोगों को स्टेज पर
आकर हंसाते हैं और हंस कर जीना सिखाते हैं।
पंजाब में जन्मे राहुल दुआ एक बेहतरीन स्टैंड-अप हास्य कलाकार
होने के साथ NDTV के राइजिंग स्टार ऑफ़ कॉमेडी 2016 के
विजेता भी हैं। राहुल अपनी इस हास्य कला के कारण संपूर्ण देश में
प्रख्यात हैं।
5-अदिति मित्तल
देश के हास्य कलाकारों के बीच कुछ ही नाम औरतों के हैं, उन्हीं में
से एक प्रसिद्ध महिला हास्य कलाकार हैं अदिति मित्तल। सात साल
पहले मुंबई के एक कॉमेडी शो का हिस्सा बनीं । और आज इनके शो
के Videos Netflix पर भी उपलब्ध हैं। 370 हज़ार Twitter
फॉलोवर्स के साथ अदिति आज लोगों के दिलों में अपनी कला के
ज़रिये जगह बना चुकी हैं।