जानिए इस राजस्थान दिवस पर 5 राजस्थानी शान के बारे में !

“राणाओं के पराक्रम, राजाओं की जबान, लोगों के हित में लगा दी थी जिन्होंने अपनी जान वही हैं राजस्थान की शान।”

यह केवल इतिहास नहीं है जिसे हम किताबों में पढ़ते हैं कि उन महान कर्मों के कारन ही राजस्थान की धरती सोना है और आसामान चांदी। आज भी राजस्थान में ऐसे लोग हैं जिनके कर्म लोगों की ज़िंदगियाँ ही नहीं बल्कि प्रकृति को भी बचा रहे हैं और राजस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं।

जानिए वर्तमान में राजस्थान  की शान बनाए रखने वाले  5 लोगों के बारे में !

1-सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल-

एक ऐसा देश जहां हर दिन करीब 2000 भ्रूण हत्याएं होती हैं और न जाने कितने ही पेड़ काट दिए जाते हैं। ऐसे देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान के पिपलांत्री गांव के सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल ऐसे ही लोगों में से एक हैं। उन्होंने एक गांव में ही सही लेकिन अनेकों कन्याओं को इस दुनिया में जन्म लेने दिया और उनके आने की ख़ुशी में 111 पेड़ भी लगवाना शुरू किया। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk ।

2- नितेश यादव-

आसानी से मिली चीज़ें किसे स्वीकार नहीं होतीं और रास्ता कठिन हो तो बहाने बनाकर कौन नहीं भागना चाहता।  यह बात नितेश पर बिलकुल भी लागू नहीं होती। अलवर, राजस्थान के 15 वर्षीय नितेश के पास उनके छोटे से गांव में कोई भी संसाधन नहीं थे। जब पहली बार उन्होनें 13 वर्ष की आयु में अपने पिता से स्मार्टफोन मांगा और फिर भिन्न साइट्स के जरिये कोडिंग सीखकर एक ऐप बनाई। उनकी ऐप लोगों ने खूब इस्तेमाल करी। यह देखकर उन्होंने सोचा कि क्यों न वो अपने गांव के किसानों को भी ऐसी ही ऐप के जरिये उनकी दिक्कतें दूर करें। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk ।

3- ताज मोहम्मद रंगरेज़ –

ताज मोहम्मद सोनी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सातवें संस्करण के पहले करोड़पति विजेता हैं। उदयपुर के इतिहास के शिक्षक ताज ने शो के पहले करोड़पति बनकर स्वयं ही एक इतिहास बनाया। खुद पर आत्मविश्वास रखने वाले ताज विजयी राशि से अपनी दृष्टिहीन बच्ची का इलाज़ करना चाहते हैं और अशिक्षित बच्चियों को शिक्षा देना चाहते हैं। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk ।

4- दुर्रिया कपासी –

दुर्रिया कपासी एक 28 वर्षीय लेखिका, रचनात्मक लेखन की शिक्षिका, एक कुक और प्रेरक वक्ता हैं। अफ्रीकन देश के तंज़ानिया में पली-बड़ी दुर्रिया के पूर्वज गुजरात के रहने वाले हैं। दुर्रिया एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को हराया और आज अपने लेखन के लिए प्रसिद्ध हैं। Once Upon a Genie की लेखिका ने अपनी ज़िन्दगी के सफर को अपने शब्दों में उतार कर अपने बचपन का लेखक बनने का सपना पूरा किया। कैंसर की तुलना में सबसे अधिक मजबूत कुछ है तो वो स्वयं की इच्छा है जो बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी हरा सकती है। इस बात को सत्य साबित करती दुर्रिया कपासी की कहानी सुनने के लिए देखें यह जोश Talk।

5- परेश गुप्ता –

परेश गुप्ता ग्लोबल सेंटर फॉर एन्त्रेप्रेंयूर्शिप एंड कॉमर्स के संस्थापक एवं सी.ई.ओ, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित युवा गतिविधियों के ब्रांड एम्बेसडर और बहुत से स्टार्ट-अप के सलाहकार हैं। इन्होंने अपनी बात-चीत के दौरान बताया कि कैसे एक साधारण ज़िन्दगी व्यतीत करने वाले आदमी ने सारी मुश्किलों से लड़ कर आज खुद को एक सफल मुकाम पर पंहुचा दिया है। चार्टड अकाउंटेंट, वित्तीय मॉडलर, सफल उद्यमी जो कि 3 बार राष्टीय अवार्ड विजयी कंपनी शार्प एज लर्निंग के संस्थापक भी हैं। इनका प्रेरणाजनक सफर जानने के लिए देखें यह जोश Talk।

“तुम चाहो तो कुछ भी कर सकते हो।”- लोकेश भील

मुश्किलें या कठिनाइयां आपको रोकने नहीं आती बल्कि आपको रास्ता दिखाने आती हैं, आपकी असल क्षमता से मिलवाने आती हैं। लोकेश ने अपने जीवन में कठिनाइयां, मुश्किलें, परेशानियां देखीं तो नहीं क्योंकि वे देख ही नहीं सकते थे। लेकिन उनका कहना है कि उनके जीवन की इस चुनौती में जहाँ वे अपनी आँखों से देख ही नहीं सकते थे, इसी मुश्किल ने उन्हें रास्ता दिखाया और आज वे एक अच्छा और सरल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
ब्रेल लिपि के माध्यम से पढाई कर रहे लोकेश कोई साधारण छात्र नहीं हैं। लोकेश ने अपने पसंदीदा विषय हिंदी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए और साथ ही वे अपने गांव के आस-पास के बच्चों को भी पढ़ाते हैं। यही तो एक सार्थक जीवन है जहाँ वे खुद अपने लिए और दूसरों का भी अच्छा कर रहे हैं। लोकेश की उत्साहवर्धक और हौसला बढ़ा देनी वाली संपूर्ण कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk।

लोकेश के जीवन की एक झलक-

गुढा गांव के रहने वाले लोकेश भील एक ऐसे समुदाय में जन्में जो की आदिवासी क्षेत्र में आता है। एक ऐसा क्षेत्र जहाँ के 90 प्रतिशत लोगों को हिंदी ही नहीं आती। लोकेश के परिवार में उनका जन्म होने के बाद लोग बहुत खुश थे, लड़का हुआ है, पढ़ेगा- लिखेगा। पर ज़रूरी तो नहीं हर ख़ुशी यूहीं रहे और 3 साल की उम्र में आँखों में कोई इन्फेक्शन होने की वजह से लोकेश की आँखों की रौशनी चली गई। उनकी माँ ने बहुत कोशिशें की बड़े-बड़े डॉक्टर्स को दिखाया पर कुछ ना हुआ। इस कारणवश उनकी पढाई-लिखाई सब छूट गई लेकिन वे फिर भी स्कूल जाया करते थे और सिर्फ सुनकर पढ़ा करते थे। अब वो कहते हैं ना की जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तो कहीं ना कहीं से उम्मीद की एक किरण तो ज़रूर आती है और लोकेश की ज़िन्दगी में एक अध्यापिका ऐसी किरण बनकर आई। उन्होंने लोकेश को और उसके परिवार को ब्रेल लिपि के बारे में बताया जिससे दृष्टिहीन भी पढ़ लिख सकते हैं। फिर क्या था 8 वर्ष की आयु से लोकेश ने पढाई करना शुरू करी और आज का दिन है जब उन्हें हिंदी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा वे लोगों के बीच ये जागरूकता भी फैला रहें हैं कि कैसे दृष्टिहीन भी पढ़-लिख सकते हैं और वे खुद भी बच्चों को हिंदी में शिक्षित करते हैं।

चुनौतियाँ आपको काबिल बनती हैं- 

लोकेश का कहना है कि उनके जीवन में बहुत सी चुनौतियाँ थीं। लोगों की बातें सुनना, खुद अपना काम ना कर पाना, अच्छे से पढ़-लिख ना पाना और भी बहुत सी चीज़ें लेकिन उन्होंने कभी-भी उन चुनौतियों के आगे घुटने नहीं टेके बल्कि उनका डट कर सामना किया और आज वे अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
ठीक इसी तरह हमारे जीवन में आई परेशानियों को हमें खुद से बड़ा नहीं समझना चाहिए। हमारा मनोबल मजबूत हो तो कोई भी चुनौती कुछ नहीं होती।

“जो कुछ मैंने सहा मैं बाकी लड़कियों को नहीं सहने दूंगी।”- भारती सिंह चौहान

जयपुर की रहने वाली भारती सिंह चौहान प्रवीणलता संस्थान की संस्थापक और अध्यक्ष हैं।
अपनी ज़िन्दगी में जो कुछ भी उन्होंने देखा वो नहीं चाहती थी की बाकी की लड़कियां वो सब कुछ सहें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वो एक सामाजिक कार्यकर्ता बनीं और प्रवीणलता नाम की संस्था खोली जो की लड़कियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा का ध्यान रखती है।
भारती को उनके समुदाय में भभसा के नाम से भी जाना जाता है। एक पेशेवर और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने समाज के प्रति उनके योगदान के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। वह भारत से इंटरनेशनल गर्ल राइजिंग कैम्पेन में प्रतिनिधि हैं, जो कि माइकल ओबामा द्वारा शुरू की गई थी जो की राजस्थान में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देती है। हाल ही में उन्हें भारत के राष्ट्रपति और महिला एवं बाल कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण श्रेणी के तहत शीर्ष 100 महिला अचीवर्स के रूप में सम्मानित किया गया है। इनका प्रेरणादायक सफर जानने के लिए देखें यह जोश Talks ।

भारती का संघर्षमई जीवन जिससे वे बनी एक सशक्त महिला –

बचपन में बैंगलोर में ऐशोआराम की ज़िन्दगी जीने वाली भारती की ज़िन्दगी में तूफ़ान तब आया जब उनके पापा का बिज़नेस बैठ गया। जीवन में इसके अलावा उन्होंने बहुत सी मुश्किलें देखीं बिना लाइट के घर में रहना, पापा की तबियत ख़राब हो जाना, और कमाने वाली सिर्फ भारती थी। उन्होंने अपनी पढाई बच्चों को टुएशन देकर पूरी करी। रात दिन इधर- उधर जाके नौकरी करना क्योंकि पैसे उन्हें ही कमाने थे, साथ में पढाई भी करना और आस-पास के लोगों की बातें भी सुनना, यहाँ तक की एक लड़की थी तो छेड़खानी भी भुक्ति। पर ये सब होने के बाद भारती ने निर्णय लिया कि वे लड़कियों के स्वास्थ्य, उनकी सुरक्षा और शिक्षा का ध्यान रखेंगी। अपने पति के साथ मिलकर आज वे यही कर रही हैं और बहुत से अवार्ड्स भी जीत चुकी हैं।

क्या करती है प्रवीणलता संस्था ?

जाग्रति मिशन जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटियों की सुरक्षा करना ही प्रवीणलता संस्था का एक मात्र काम है। अब तक भारती अपनी इस संस्था के माध्यम से 19000 लड़कियों की ज़िन्दगी बदल चुकी हैं। यह संस्था लड़कियों को अपनी वर्कशॉप्स द्वारा सिखाती है और सशक्त बनाती है। नुक्कड़ नाटक, रैलीज, रोडशोज़ के द्वारा समाज को जागरूक भी कराती है। समाज और लड़कियों के हित में काम कर रहीं भारती अपना जीवन इन्हीं के नाम कर चुकी हैं।

कैसे बना छोटे-शहर का लड़का बॉलीवुड संगीतकार ?

संगीत निर्देशक और गोरखपुर के रहने वाले विपिन पटवा जो की अब गायन के प्रति अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारतीय शास्त्रीय गायन में प्रशिक्षित विपिन आने वाली फिल्म “लाली की शादी में लडडू दीवाना” में अपना तीसरा गाना “एक विलन” के प्रसिद्ध गायक मोहम्मद इरफान के साथ गा रहे हैं। इसके पहले वे अरिजीत सिंह के साथ भी गाने गा चुके हैं। गोरखपुर जैसे छोटे शहर से आए और आज एक उभरते हुए संगीतकारों में से एक हैं। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश टॉक।

कैसे एक छोटे शहर के होने के बावजूद भी बनें बॉलीवुड संगीतकार?

शहर छोटा हुआ तो क्या हुआ उसकी आँखों के सपने बड़े थे और पूरी करने की चाह भी जबरजस्त थी।आज विपिन पटवा एक संगीत निर्देशक और बॉलीवुड के उभरते हुए संगीतकारों में से एक हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्में विपिन एक बिज़नेस फैमिली से हैं। उन्होंने 14 वर्ष की आयु में ही निश्चित कर लिया था कि वे संगीत में ही अपना करियर बनाएंगे। उन्होंने सुबह शाम रियाज़ किया और किराना घराना के पंडित हरीश तिवारी से संगीत सीखा। यहाँ तक की उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और एम.फिल भी भारतीय शास्त्रीय संगीत से ही पूरी करी। 2009 में मुंबई अपने सपने लेके पहुंचे विपिन आज की तारिख में लव यू सोनिया, बॉलीवुड डायरीज, वाह ताज जैसी बहुत सी फिल्म के संगीतकार रह चुके हैं। विपिन ने बस सपने देखे और उन्हें पूरा करने में अपना जी-जान लगा दिया और आज वो अपने सपने के बेहद करीब हैं। आप कहाँ से हैं यह मायने नहीं रखता बल्कि आपकी चाह मायने रखती है।

क्यों है निरंतर रियाज़ आवश्यक ?

अपनी टॉक के दौरान विपिन बताते हैं कि छोटी उम्र से ही वे अपने संगीत की कला को निखारने के लिए निरंतर अभ्यास करते आ रहे हैं। जैसे एक निशानेबाज़ अपना निशाना अचूक बनाने के लिए लगातार अभ्यास करता है ठीक उसी प्रकार अपने सुर एक दम सही लगाने के लिए रियाज़ बहुत ही महत्त्वपूर्ण चीज़ है। कोई भी कला तभी निखरती है जब आप उसकी पॉलिशिंग करते हैं इसलिए उन्होंने बताया कि अगर आपको लगे नहीं हो रहा है तो बस बिना ज़्यादा सोचे समझे बस अभ्यास करते रहो एक दिन वो चीज़ सही ज़रूर होगी।

कचरा बीनने से विश्वप्रसिद्ध फोटोग्राफर बनने तक, विक्की रॉय का सफर

कभी प्लास्टिक की थैली मिलती थी, कभी टीन के डब्बे, फिर खाली प्लास्टिक बोतल से अच्छी कमाई हो जाती थी, कचरे बीनने से लोगों के जूठन धोने का उसका प्रमोशन, कमाई तो अच्छी करा देता था और उसमें ही उसकी खुशियां दौड़ जाती थी, पर उसकी ज़िन्दगी की सोच कंधे पर रखे उस बोरे तक सिमित नहीं थी। लोग सोते थे तो सपने आते थे पर उसकी आंखों के सपने उसे सोने ही नहीं देते थे। और ऐसी ही फैली पड़ी कतरने बीन कर विक्की के सपनों का सफर शुरू हुआ जो आज विश्वप्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं। इनकी प्रेरक कहानी सुनने के लिए देखें यह जोश टॉक।

यह कहानी है विक्की रॉय की। बचपन में खुद को अपनी परस्थितियों से आज़ाद करने के लिए, जेब में 1100 रूपए के साथ विक्की दिल्ली आ पहुंचा। लाखों की भीड़ में तेज़ भागते लोगों के बीच, शहर से अनजान एक मासूम, अचानक घबरा गया पर वो अकेला नहीं था, उस भीड़ में मिले उसे कुछ और बच्चे जिन्होंने उसे सलाम बालक ट्रस्ट भेजा।

सलाम बालक में रहने वाले बच्चों की ज़िन्दगी भी ताले में बंद थी इसलिए रॉय वहां से वापिस स्टेशन आ पहुंचा। कचरा बिन कर और जूठन धोकर कमाई करने से निराश हो रहा रॉय एक दिन सलाम बालक के स्वयं सेवक से मिला और फिर “अपना बालक” , सलाम बालक की ही एक ब्रांच में पढ़ाई के लिए चला गया। पढ़ाई से मुंह मोड़ कर रॉय ने ज़िन्दगी को “लेंस”  से देखने का फैसला किया और सलाम बालक पर डाक्यूमेंट्री शूट कर रहे डिक्सी बेंजामिन से फोटोग्राफी की abc सीखी।

“फोटोग्राफी खुद में ही एक भाषा है उसके लिए इंग्लिश, फ्रेंच या जर्मन आने की ज़रूरत नहीं है ” बेंजामिन के इन शब्दों ने रॉय में उसके सपनों को जीने का उत्साह भर दिया। 18 साल की उम्र में सलाम बालक से बिदाई लेकर रॉय ने अनय मान दिल्ली के फोटोग्राफर के साथ तीन साल काम किया और फिर उसके सपनों का सफर शुरू हुआ , अपने बॉस के साथ फॉरेन ट्रिप्स पर जाना, 5 -स्टार होटल में रुकना।अंजाने में ही सही लेकिन रॉय ने वो सब हासिल किया जो यह कहने पर मजबूर कर दे कि कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता।

रॉय के अचीवमेंट्स में  Photo Exhibition (स्ट्रीट- ड्रीम्स ), वर्ल्ड वाइड कम्पटीशन 2008  के  विजेता बनकर ICP में फोटोग्राफी की पढाई , WTC का शूट, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग अवार्ड से नवाज़ा जाना, प्रिंस एडवर्ड के साथ बकिंघॅम पैलेस में लंच, “होम स्ट्रीट होम” उनकी पहली  फोटोग्राफी बुक शामिल हैं।

रॉय ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 2011 में एक फोटो लाइब्रेरी खोली जहां फोटोग्राफी बुक्स फ्री में उपलब्ध करवाई जाती है।

ज़मीन से जुड़े, अपने कल के एहसास को ज़िंदा रखे हुए, आंखों में ना रुकने वाले वो सपने, हालातों को अपने सामने झुका कर, परिश्रम नाम की उस चाबी से उसने अपनी किस्मत के दरवाज़े खोले और आज एक 27 साल के  विक्की रॉय  विश्वप्रसिद्ध फोटोग्राफर का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

समाज में HIV/AIDS की जागरूकता फैला रही है यह १४ वर्षीय नंदिनी कुच्छल !

14 साल की लड़की नंदिनी कुच्छल जिसने समाज की एक विकट समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया। वह समस्या जिसे हम HIV और AIDS के नाम से जानते हैं। इन दो बीमारियों का नाम सुनते ही आपके दिमाग में यही आता है कि HIV पीड़ित को स्पर्श कर लिया, या फिर उनका झूठा खा लिया तो यह बीमारी आपको भी लग जाएगी। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं होता, HIV एक आनुवंशिक बीमारी है नाकि कोई छुआछूत की बीमारी। इस बात को हमारे समाज के बड़े-बड़े नहीं समझते लेकिन इस 14 वर्ष की लड़की ने समझा और इस सोच को बदलकर HIV पीड़ितों को आम जीवन प्रदान करने के लिए फाइट रेड नाम का मिशन भी शुरू कर दिया। यह संस्था HIV पीड़ितों की देख-रेख करता है, उन्हें शिक्षा दिलाता है और कोशिश करता है कि वो एक आम जीवन बिता सकें बिलकुल आपके और हमारी तरह।

इस युवा लड़की की प्रेरक कहानी सुनने के लिए देखें यह जोश टॉक ।

 

“रेज़- आशा की एक किरन” नाम का NGO जो की जयपुर के HIV और एड्स पीड़ितों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। इस NGO की एक संस्थापक नंदिनी की दादी रश्मि कुच्छल भी हैं। 8 वर्ष की आयु से ही नंदिनी ने HIV/AIDS के बच्चों को बहुत नजदीक से देखा है और वे उनके लिए कुछ करना चाहती थीं।

अपनी दादी के नक्शेकदम पर चलते हुए, 14 वर्ष की नंदिनी ने अपना ही एक मिशन शुरू किया HIV और AIDS पीड़ितों के लिए जिसका नाम FIGHT RED है।

HIV/AIDS के प्रति समाज की रूढ़िवादी सोच और उन पीड़ितों के साथ किए गए भेदभाव के खिलाफ इस युवा ने यह अभियान शुरू किया। नंदिनी ने फाइट रेड की शुरुवात लोगों से पैसे इक्कठे करके करी, उन्होंने पीड़ितों के लिए 3 लाख से भी ज़्यादा रूपए जुटाए।  हाल ही में, प्रतिष्ठित अशोका फाउंडेशन द्वारा नंदिनी को राजस्थान की पहली युवा वेंचरर के शीर्षक से सम्मानित किया गया।

फाइट रेड ने अब तक बहुत से स्कूलों में  वर्कशॉप्स करवाई हैं और एक वर्कशॉप ट्रक ड्राइवर्स के साथ भी करी है क्योंकी इनके मध्य यह बीमारी सबसे अधिक होने का डर होता है। नंदिनी एक राष्ट्रीय स्तर की स्क्वैश खिलाड़ी हैं और बाकी बच्चों की तरह वे भी सोशल मीडिया को समय देती हैं लेकिन उनका कहना है कि –“प्रत्येक युवा को HIV/AIDS से संभंधित जागरूकता समाज में फैलानी चाहिए”

पति के तेज़ाब डालने से सिर्फ मेरा चेहरा झुलसा था मेरी हिम्मत नहीं

मेरे पति ने मेरे चेहरे पर तेज़ाब डाल दिया और फिर भी समाज के लिए वो मेरा परमेश्वर ही था, ऐसे लोग ना सिर्फ समाज के लिए बोझ होते हैं बल्कि आने वाली पूरी नस्ल के लिए भी। एक औरत का असतित्व ना तो सिर्फ उसके चेहरे से होता है और ना महज़ उसके पति से।

अपने अतीत के अनुभवों को कुछ यूंही समाज के मुंह पर तमाचा मारने के लहज़े से बताती हैं लखनऊ के सद्भावना ट्रस्ट से जुड़ी मीना सोनी। मीना पर वर्ष 2004 में उनके पति ने तेज़ाब फेंक दिया था। इस घटना के बाद किसी ने सहारा नहीं दिया, लेकिन मीना ने अपनी लड़ाई लड़ी और ना सिर्फ अपने बच्चों का पालन पोषण किया बल्कि खुद जैसी कई और महिलाओं के लिए एक मिसाल और सहारा बनी।

मीना पिछले 7 सालों से लखनऊ की सेंट्रल जेल में उन महिलाओं के साथ काम कर रही हैं जिनको इस तथाकथित समाज से तिरस्कार के अलावा और कुछ नहीं मिलता। मीना के प्रयास से अब तक 27 से ज़्यादा महिलाओं को जेल से रिहा करवाया गया और उनके पुनर्वास का ज़िम्मा उठाया गया है ।

इस जोश टॉक में मीना बताती हैं कि कैसे उन्हें खुद के साथ हुई घटना के बाद हिम्मत मिली और उन्होंने खुद की एक अलग पहचान बनाई। वो ये भी बताती हैं कि क्यों वो अपना चेहरा किसी से नहीं छिपाती हैं।

इंस्टेंट ट्रिपल तलाक के खिलाफ आफरीन की आवाज़ जिससे बदलने वाला है कानून

घर बैठे बस मुंह से तलाक-तलाक-तलाक कह कर न जाने कितनी ही मुस्लिम महिलाओं को तलाक दे दिया जाता है। ट्रिपल तलाक इस समुदाय में महिलाओं के लिए एक श्राप समान है। जिसके खिलाफ हमारे देश में कोई भी कानून नहीं है। ऐसे ही एक दिन चिट्ठी द्वारा आफरीन रहमान को अपने शौहर द्वारा तलाक दे दिया गया। लेकिन आफरीन उन औरतों में से नहीं थी जो इस तलाक को स्वीकार कर एक बेबस जीवन व्यतीत करती रहती। मध्यम वर्गीय परिवार की आफरीन ने अपने हालातों और कठिन परिस्थितियों से घबराए बिना अपने और मुस्लिम महिलाओं के न्याय के लिए तीन तलाक के खिलाफ स्वयं लड़ने का फैसला किया। आज आफरीन रहमान ट्रिपल तलाक के खिलाफ याचिका दर्ज करने वाली उन पांच महिला याचिकाकर्ताओं में से एक हैं।

इनकी लड़ाई ने भारत के ऐतिहासिक सर्वोच्च न्यायालय को ट्रिपल तलाक के खिलाफ फैसला देने पर मजबूर कर दिया। इनका संघर्ष जानने के लिए देखें यह वीडियो।

2014 में आफरीन का निकाह एक आदमी से वैवाहिक पोर्टल के माध्यम से हुआ। शादी के बाद के कुछ दिन तो वैसे ही थे जैसे होने चाहिए लेकिन 2-3 महीनों बाद उनके पति और परिवार ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। मानसिक यातना के साथ उन्हें शारीरिक तौर पर भी पीड़ित किया जाने लगा। 2015 में आफरीन अपने पति का घर छोड़ अपने माँ के रिश्तेदारों के साथ रहने लगी। आफरीन ने कभी किसी को कुछ नहीं बताया और ना ही कोई शिकायत जताई। अपनी माँ को खो देने के कुछ ही दिनों बाद उन्हें एक चिट्ठी द्वारा तलाक दे दिया गया। इस बात को अनुचित और अमान्य बताते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक के खिलाफ याचिका दर्ज की।

उनकी यह लड़ाई धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि केवल ट्रिपल तलाक के खिलाफ है। उनकी याचिका न्यायलय में स्वीकारी गई और ट्रिपल तलाक के खिलाफ लोकसभा में बिल भी पास हो चुका है, जल्द ही इसके खिलाफ देश के संविधान में उचित कानून बन जाएगा। आज आफरीन बहुत से वाद-विवाद का हिस्सा बनती हैं और ट्रिपल तलाक के खिलाफ एक महिला एक्टिविस्ट के तौर पर महिलाओं के लिए काम कर रही हैं।

आफरीन रहमान- “औरत खुद के लिए आवाज़ उठा सकती है।”

देशभक्ति की मिसाल हैं शहीदों के नाम जीतेंद्र की लिखी 4000 चिट्ठियां !

देशभक्ति का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में आता है वर्दी पहन कर बॉर्डर पर युद्ध करना, गोलियों की आवाज़ें, फौज का भागना। लेकिन क्या बिना बॉर्डर पर गए बिना देशभक्ति नहीं हो सकती? क्या देश का हर व्यक्ति अपने अंदाज़ में देश के लिए समर्पित नहीं हो सकता?

इन सवालों का जवाब हैं भरतपुर, राजस्थान के सुरक्षाकर्मी जीतेंद्र सिंह गुर्जर, जो कुछ कारणों से आर्मी में भर्ती न हो सके। लेकिन इस वजह से उनके अंदर की देशभक्ति कभी खत्म नहीं हुई और उन्होंने अपनी किशोरावस्था में ही देशभक्ति का एक निराला तरीका निकाल लिया। वह देश की सीमा पर बन्दूक की गोलियों से दुश्मनों को नहीं मारते हैं, लेकिन अपने शब्दों से शहीदों के परिवारों के ज़ख्मों पर मरहम लगाते हैं जो किसी देशभक्ति से कम नहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर मारे जाने वाले शहीदों के परिवारों को पत्र लिखकर दिल से शोक व्यक्त करना और दिलासा देकर उन्हें बताना कि देश को उनके शहीद बेटों पर गर्व है। उनका हर एक पत्र हर उस शहीद के लिए श्रद्धांजलि बन गया।

देश भक्ति की इस अत्तुलनिए कहानी को जानने के लिए देखें यह वीडियो-

 

इनकी देशभक्ति क्षणिक या मौसमी नहीं है, यह उनका सदाबहार जुनून है। राजस्थान के रहने वाले 38 वर्षीय जीतेंद्र सिंह ने अपने देशभक्ति के सपने को मरने नहीं दिया और उन्होंने एक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी की वर्दी पहनकर काम करना शुरू कर दिया।

पिछले 17 सालों में जीतेंद्र, शहीदों के परिवारों को 4000 चिट्ठियां लिख चुके हैं। उनका खुद का शहीद संग्रहालय है जिसमें उन्होंने कारगिल वॉर से अब तक 40,000 शहीदों की जानकारी एकत्रित कर रखी है। वे शहीदों के परिवारों को आर्थिक रूप से मदद नहीं कर सकते किन्तु उन्हें अपने शब्दों के माध्यम से सांत्वना देकर उनका मनोबल बढ़ा सकते हैं और कर रहे हैं।

लम्बाई कम होने के कारण जीतेंद्र आर्मी में भर्ती न हो सके लेकिन उन्होंने वर्दी अवश्य पहनी, तो क्या हुआ वो अगर एक प्राइवेट सुरक्षा कर्मी की है। वे अपने बेटे को आर्मी में ही भर्ती कराएंगे और जब तक वे जीवित हैं, उनकी लिखी चिट्ठियां देशभक्ति के प्रमाण स्वरूप हर शहीद के घर पहुंचती रहेंगी।

कभी मुंबई लोकल में टॉफी बेचने वाले राकेश, आज सलमान और आमिर के फिटनेस ट्रेनर हैं!

बचपन में घर की परिस्थितियां ठीक न होने के कारण मुंबई की लोकल रेल गाड़ियों में पानी की बोतलें और टॉफिया बेच कर बड़े हुए राकेश की ज़िंदगी हमेशा ही संघर्षों के साथ कटी है। अपने हालातों से घबराए बिना राकेश एक दृढ़ निश्चयी व्यक्ति की तरह आगे बढ़ते रहे। एक रास्ते पर मंज़िल नहीं हासिल हुई तो उन्होंने हिम्मत नहीं हारी बल्कि दूसरा रास्ता निकाला और आज वे एक जाने- माने बॉलीवुड फिटनेस ट्रेनर में से एक हैं।

कैसे इनकी लगन ने आज इन्हें बॉलीवुड के सलमान खान और आमिर खान जैसी दिग्गज हस्तियों का ट्रेनर बनाया? यह जानने के लिए देखें यह प्रेरणादायक वीडियो।

 

राकेश उडियार हमेशा से ही अपने जीवन में तेजस्वी रहे हैं, और आज इन्हें कौन नहीं जानता है। ज़िंदगी की प्रत्येक परिस्थिति को महत्व देना और कभी-भी निराश होकर ना बैठना ही उनकी सफलता के राज़ हैं। बचपन से ही एक नुक्ता परिवार में पले-बढ़े राकेश ने अनेकों कठिनाइयों का सामना किया। उनके पिता पैरालिसिस से पीड़ित थे और घर का सारा ज़िम्मा उनके और उनके भाई के कंधे पर ही था।

घर का पेट पालने के लिए इन्होंने ट्रेन में टॉफी बेची, ढाबे पर काम किया और जिम में झाड़ू वाले की नौकरियां करी। जिम में नौकरी करने के दौरान ही उन्हें अपनी मंज़िल पता चली कि बस उन्हें जिम ट्रेनर ही बनना हैं। दूसरों को देखकर जिम सीखने वाले उडियार को पहला ब्रेक अरबाज़ खान की ट्रेनिंग करके मिला। और आज का दिन है कि लाखों जगह से निष्काषित किए जाने वाला जिम ट्रेनर आज सलमान खान और आमिर खान का ट्रेनर है।

किसी भी परिस्थिति से घबराए बिना, उससे जूझते हुए राकेश आज अपने जीवन में एक सफल स्थान अपने नाम कर चुके हैं।